Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

17 अप्रैल को रामनवमी पर पटना में ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बुधवार 17 अप्रैल को रामनवमी है. इसको लेकर पटना प्रशासन ने पटना शहर में यातायात के लिए विशेष व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो तथा यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन / नियंत्रण हो सके.

शुक्रवार को पटना प्रशासन ने यातायात प्लान जारी किया जिसके अनुसार, मंगलवार 16 अप्रैल को 08 बजे शाम से बुधवार 17 अप्रैल की रात 11 बजे तक पटना रेलवे जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर जाने हेतु दर्शनार्थियों के लिए लागू रहेगा. यह व्यवस्था अग्निशामक, एम्बुलेंस तथा मरीज / शव वाहनों व अन्य अनिवार्य वाहनों पर लागू नहीं होगा.

यातायात की इस व्यवस्था के अनुसार –

1. प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी वीर कुँवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट (आर-ब्लॉक के पास) से प्रवेश कर कतारबद्ध तरीके से वीर कुँवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलम्बर होते हुए महावीर मंदिर तक जायेंगे एवं दर्शन करने के बाद डाकबंगला रोड की तरफ से निकलेंगे.

2. प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों के पाकिंग की व्यवस्था वीरचन्द पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान एवं पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में होगा.

3. आर-ब्लॉक से जीपीओ और पटना जंक्शन की तरफ किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा.

4. महावीर मंदिर के पास एवं पटना जंक्शन गोलम्बर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. गोरियाटोली तथा करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे.

5. डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. डाकबंगला होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन एक्जीविशन रोड से गोरियाटोली तक जा सकेंगे और जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे.

6. मेट्रो निर्माण कार्य को देखते हुए जेपी गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामीनन्दन तिराहा से एसपी वर्मा रोड होते हुए न्यू डाकबंगला रोड से डाकबंगला चौराहा जा सकेंगे.

7. प्रशासन ने पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से अपील किया है कि वे करबिगहिया की तरफ वाले पटना जंक्शन प्रवेश द्वार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

8. व्यवस्था के अनुसार, बुद्धमार्ग में हिन्दुस्तान समाचार पत्र कार्यालय रोड से फ्लाई ओवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा. जीपीओ आरओबी ऊपर का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जा सकते है.

9. बुद्धमार्ग होकर दर्शनार्थियों का कतार नहीं लगेगा.

10. प्रसाद एवं फूल-गाला आदि के विक्रय हेतु वीर कुँवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर का उपयोग किया जा सकता है.

11. अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात वन-वे रहेगा. वीरचन्द पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

12. जिन यात्रियों को पटना जंक्शन की तरफ जाना हो वे कोतवाली थाना से बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी ऊपर से करबिगहिया की तरफ पटना जंक्शन तक जा सकते हैं.

    पार्किग की व्यवस्था :-

    रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर (पटना जंक्शन) आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था ऐसे होगा :-

    1. मिलर स्कूल का मैदान,
    2. पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर,
    3. मौर्यालोक काम्प्लेक्स के अंदर (वीआईपी पार्किंग),