पूरे देश में तीन नए कानून लागू, पटना जिला का पहला केस बाढ़ में हुआ दर्ज
बाढ़ (The Bihar Now – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| सोमवार 1 जुलाई से बिहार सहित पूरे देश में लागू हुए नए कानून के अंतर्गत पटना जिला का पहला मामला बाढ़ थाना में दर्ज हुआ. जबकि दूसरा मामला खुसरूपुर में दर्ज हुआ बताया जा रहा है.
बता दें, सोमवार 1 जुलाई से बिहार सहित पूरे देश में तीन नए कानून लागू हो गए. ये सभी कानून अपराध और सजा से जुड़े हैं. देशभर में पुराने कानूनों की जगह अब BNS, BNSS और BSA लागू होंगे. इससे अपराधों की सजा में बदलाव होगा और पुलिस जांच भी जल्द होगी.
नए कानून लागू होने के बाद पटना जिला का पहला मामला बाढ़ थाना में दर्ज हुआ जो मामला मारपीट से संबंधित है. यह मामला बाढ़ थाना के बुढ़नपुर का है जिसका केस नम्बर 456/24 है और जो भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2),115(2), 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
केस की अनुसंधानकर्ता साधना कुमारी ने बताया कि नए कानून के तहत जो मामला दर्ज हुआ वह मारपीट से संबंधित है. अनुसंधानकर्ता के अनुसार मामले में कानूनी जांच सोमवार से ही शुरू कर दिया गया है. मामला बाढ़ थाना के बुढ़नपुर गांव के एक सुमन कुमार ने दर्ज करवाया है.
इससे पहले सोमवार यानि 1 जुलाई को नए कानूनों की घोषणा होने के बाद बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना में एक अति आवश्यक बैठक हुई. इसमें आम जनता को बुलाकर नए कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में हुई इस बैठक में महिला दरोगा सहित बाढ़ थाना के सभी अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में बाढ़ के सभी मीडियाकर्मियों ने भी भाग लिया.
आइये जानते हैं कि तीन नए कानून क्या हैं और क्या बदलाव ला रहे हैं.
भारतीय न्याय संहिता (BNS) पुराने IPC की जगह लेगा. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) CRPC की जगह लेगा. और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) पुराने भारतीय साक्ष्य अधिनियम (IEA) की जगह लेगा.
महिलाओं से जुड़े अपराध
IPC 354 की जगह BNS 74
IPC 354A की जगह BNS 75
IPC 354B की जगह BNS 76
IPC 354C की जगह BNS 77
IPC 354D की जगह BNS 78
IPC 509 की जगह BNS 79
चोरी से जुड़े अपराध
IPC 379 की जगह BNS 303(2)
IPC 411 की जगह BNS 317(2)
IPC 457 की जगह BNS 331(4)
IPC 380 की जगह BNS 305
लूट से जुड़े अपराध
IPC 392 की जगह BNS 309
IPC 393 की जगह BNS 309(5)
IPC 394 की जगह BNS 309(6)
हत्या और आत्महत्या से जुड़े अपराध
IPC 302 की जगह BNS 103
IPC 304(B) की जगह BNS 80(2)
IPC 306 की जगह BNS 108
IPC 307 की जगह BNS 109
IPC 304 की जगह BNS 105
IPC 308 की जगह BNS 110
धोखाधड़ी से जुड़े अपराध
IPC 419 की जगह BNS 319
IPC 419 की जगह BNS 319(2)
IPC 420 की जगह BNS 318(4)
IPC 466 की जगह BNS 337
IPC 467 की जगह BNS 338
IPC 468 की जगह BNS 336(3)
IPC 471 की जगह BNS 340(2)
निम्नलिखित एक चार्ट के द्वारा भारतीय न्याय संहिता, 2023 की मुख्य धाराओं को आसानी से समझा जा सकता है –