Big Newsकाम की खबरफीचर

दो अगस्त से राज्य के इन शहरों में होगी मॉनसून की झमाझम बारिश

पटना (The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार दो अगस्त से राजधानी पटना सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. राज्य के अधिकतर भागों में मानसून के बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अर्लट जारी किया है.

गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पटना सहित अधिकतर भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण छिटपुट वर्षा के आसार हैं, जबकि प्रदेश के 16 जिलों में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अर्लट जारी किया गया है.

कुछ जगहों पर येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार 2 अगस्त से 6 अगस्त 2024 तक पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले में अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है. इन जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

उत्तर बिहार में अच्छी बारिश

वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज में 02 से 06 अगस्त तक अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. वहीं मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी में 5 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि बाकी दिन यहां कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है.

अभी तक वर्षा की स्थिति

सुपौल के बीरपुर में 10.0 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 8.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 4.2 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 3.6 मिमी, बांका में 3.0 मिमी, सुपौल के भीम नगर में 1.0 मिमी, कटिहार के कुरसेला में 0.8 मिमी, सीतामढ़ी के पुपरी में 0.5 मिमी एवं कटिहार के बरारी में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.