Patnaकाम की खबरफीचर

नए DGP ने संभाला पदभार, पुराने को दी गई विदाई

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|बिहार के नए DGP राजविंदर सिंह भट्टी ने सोमवार को देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने एसके सिंघल के आज ही रिटायर होने के बाद बिहार के नए पुलिस महानिदेशक बने हैं. भट्टी सोमवार को देर शाम पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से सीधे वो पुलिस मुख्यालय गए, जहां उन्होंने सीनियर IPS डॉ संजीव कुमार सिंघल से DGP का चार्ज लिया.

बता दें कि आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उनकी पहचान एक कड़क अधिकारी के तौर पर होती है. पदभार ग्रहण करते ही भट्टी साहब ने अपनी प्राथमिकता भी बता दी है. नवपदस्थापित पुलिस महानिदेशक राजविन्दर सिंह भट्टी के द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जो भी चुनौतियाँ हैं उसका सामना करेंगे, विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध की रोकथाम हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे.

इससे पहले सोमवार को डॉ० संजीव कुमार सिंघल, पुलिस महानिदेशक, बिहार अपनी सेवा के उपरान्त सेवानिवृत्त हो गए. सिंघल की सेवानिवृत्ति के उपरान्त राजविन्दर सिंह भट्टी ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में योगदान देते हुये पुलिस महानिदेशक, बिहार के कार्यों का प्रभार ग्रहण किया. प्रभार त्याग एवं ग्रहण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में जितेन्द्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के द्वारा नवपदस्थापित तथा सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, बिहार को पुष्प गुच्छ, पौध पात्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

सिंघल की सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन

पटना के बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के सेवानिवृत्ति के समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सबसे पहले सेवानिवृत्ति परेड का आयोजन हुआ जिसकी सलामी व परीक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और रिटायर हो रहे एसके सिंघल द्वारा ली गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, बिहार सिंघल ने नए पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी का स्वागत किया.

इस समारोह में सिंघल ने समारोह में उपस्थित लोगों को अपने कार्यकाल में सभी स्तर पर मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया. उनके द्वारा राज्य सरकार तथा वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया.

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अंत में एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम का संचालन पुलिस उप-महानिरीक्षक किम द्वारा किया गया.

इस कार्यक्रम में शोभा अहोतकर (महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी), विनय कुमार (महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम), जितेन्द्र कुमार (अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग), पारसनाथ (अपर पुलिस महानिदेशक, बजट / अपील / कल्याण), कमल किशोर सिंह (अपर पुलिस महानिदेशक, एस०सी०आर०बी०), संजय सिंह (अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था), सुशील खोपड़े (अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान), बच्चू सिंह मीणा (अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा), विनय कुमार (पुलिस महानिरीक्षक -मुख्यालय), रंजीत कुमार मिश्रा (पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्मिक), बिकास बर्मन (पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशासन) सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति रही.

इस अवसर पर पूर्व महानिदेशक एस० एन० मिश्र एवं अशोक कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे.