Educationकाम की खबरफीचर

1 लाख पत्र भेजेंगे टीईटी शिक्षक, हड़ताल रहेगी जारी

पटना (TBN ब्यूरो) | राजधानी में रविवार को टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि टीईटी शिक्षक पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट के पारा 78 एवं हाईकोर्ट के न्यायादेश से अवगत कराएंगे. टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक अमित विक्रम ने बताया कि विगत 13 मार्च को हुए सामूहिक मुंडन के बाद मुख्यमंत्री के आप्त सचिव से वार्ता हुई थी. इस वार्ता में यह बात सामने आई कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से अवगत नहीं कराया गया है. इस स्थिति में टीईटी शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि वे मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को एक लाख पत्र लिखेंगे जिसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को संलग्न कर उन्हें टीईटी शिक्षकों की नई उचित मांगों से अवगत कराया जाएगा. उन पत्रों में इस बात का विशेष उल्लेख होगा कि बिहार छोड़ अन्य सभी राज्यों में अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के पद पर नियुक्त किया गया है लेकिन सिर्फ बिहार में उन्हें शिक्षा मित्रों के साथ नियोजित शिक्षक की कैटेगरी में डाल दिया है.
टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के कोर कमेटी के सदस्य नितेश, हिमांशु, रंजन, अमरदीप ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक सभी धरना प्रदर्शन स्थगित रहेंगे लेकिन उनकी हड़ताल जारी रहेगी.