पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल (Varanasi Division of North Eastern Rail) के ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास स्टेशनों के बीच 13 से 20 फरवरी, 2022 तक प्री-एनआई एवं 21 से 23 फरवरी, 2022 तक एन.आई. कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
इस आशय की सूचना पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार (Virendra Kumar, Chief Public Relations Officer of Central Railway) ने दी. आइए जानते हैं परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ये ट्रेनें कौन कौन हैं:
जयनगर से 12 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
नई दिल्ली से 12 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
यह भी पढ़ें| एक वर्ष में लगभग 40 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश के प्रोजेक्ट्स स्वीकृत – उद्योग मंत्री
दानापुर से 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
पटना से 15 एवं 22 फरवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22670 पटना-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
इस ट्रेनों का आंशिक समापन होगा –
हावड़ा से 16 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी. बनारस एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी.
इस ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ होगा –
प्रयागराज रामबाग से 17 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलायी जायेगी. प्रयागराज रामबाग एवं बनारस के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी.