Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

आश्चर्य: थे पटना से बाहर, पुलिस ने काट दिया उनकी स्कूटी का चालान

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में एक बार फिर सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक चालान काटने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पटना से बाहर गए एक व्यक्ति के नाम पर हेलमेट नहीं लगाने के नाम पर एक हजार रुपये का चालान पटना ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया है. जबकि चालान में दिख रहे स्कूटी का नंबर और रंग दोनों उनकी स्कूटी से अलग हैं.

दरअसल पाटलीपुत्रा कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार नामक एक व्यक्ति के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट नहीं लगाने का एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया है. जबकि राजेश के मुताबिक, वह उस दिन पटना में थे ही नहीं. इतना ही नहीं, चालान में दिख रहे फ़ोटो के अनुसार राजेश की स्कूटी का नंबर और रंग दोनों आपस में मेल नहीं खाते हैं.

राजेश का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस का चालान (BR44938230819053541) उनके मोबाइल फोन पर 19 अगस्त को आया. इसमें 18 अगस्त के दिन का हेलमेट नहीं लगाने पर उनके वाहन का चालान किया गया था. जबकि राजेश के अनुसार, वे 18 अगस्त को पटना में नहीं थे. वह 16 अगस्त को ही स्पाइस जेट की विमान से गुवाहाटी चले गए थे तथा 19 अगस्त को पटना वापस आए थे. उन्होंने बताया कि उनके घर में कोई भी ऐसा नहीं है जो उनकी स्कूटी चला सके. उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी का रंग लाल है जबकि चालान में दिख रहे स्कूटी का रंग काला है.

राजेश ने बताया कि चालान देखकर वो हैरान रह गए. एक तो उनके लाल रंग की स्कूटी उनके घर पर खड़ी थी और दूसरा उनकी अनुपस्थिति में एक काले रंग की स्कूटी पर हेलमेट नहीं पहनने का उनके खिलाफ चालान कैसे हो सकता है. वह चालान निरस्त कराने के लिए पटना के ट्रैफिक एसपी कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. वैसे चालान में स्पष्ट दिख रहे स्कूटी का नंबर BR01HA3226 है जबकि राजेश की स्कूटी का नंबर BR01HA3228 है.

बताते चलें, पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत चालान काटने के ही दो और मामले पहले सामने आ चुके हैं. एक मामले में मनेर निवासी सोनू कुमार नामक व्यक्ति के 29 जून को घर पर खड़ी बाइक पर हेलमेट नहीं पहनने का 1000 का चालान मोबाइल पर आया. वहीं दूसरे मामले में बुद्धा कॉलोनी में रहने वाले अनिकेत कुमार नामक वकील, जिनके पास कार है, ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने का चालान काट दिया था. दोनों चालान भी कैमरे की मदद से काटे गए थे.

हालांकि सीसीटीवी द्वारा ट्रैफिक चालान काटने का कदम सराहनीय है लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस और तकनीक दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन दोनों मामलों में भुक्तभोगी अब विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. देखना यह है कि राजेश के खिलाफ गलत चालान काटे जाने के इस ताजे मामले पर पटना ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सुनवाई कब तक हो पाती है.