पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन
हाजीपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेल द्वारा 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार 27 सितंबर को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में स्चछता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
इसी क्रम में स्काउट एण्ड गाइड, सोनपुर यूनिट द्वारा नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन करते हुए स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में इसकी उपयोगिता व लाभ से अवगत कराया गया.
बता दें, ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत् स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देष्य से भारतीय रेल द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं पांचों मंडलों में भी “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया रहा है.
Also Read| मॉर्निंग वॉक पर निकले 7 लोगों को रौंदा, 2 की हुई मौत
इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.