Big NewsEducationPatnaकाम की खबरफीचर

STET 2019 परीक्षा रद्द, बोर्ड ने माना हुआ था प्रश्न लीक

stet-2019-pareeksha-radd-board-ne-maana-hua-tha-prashn-leek

पटना (TBN रिपोर्ट)| एसटीईटी 2019 को रद्द कर दिया गया है. बिहार बोर्ड ने यह निर्णय एसटीईटी परीक्षा के बाद गठित जांच कमिटी के रिपोर्ट के बाद लिया है.

जांच कमिटी द्वारा परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा के आलोक में बोर्ड द्वारा एसटीईटी 2019 (STET 2019) को रद्द कर दिया गया है. बिहार बोर्ड ने शिक्षा विभाग को फिर से इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए अनुशंसा को भेज दिया हैं.

पूरे राज्य में इस साल 28 जनवरी को 317 केंद्रों पर दो पाली में हुए एसटीईटी 2019 में दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बताते चलें कि 28 जनवरी हुई इस परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र तथा अन्य कई बिंदुओं पर जांच के लिए बिहार बोर्ड ने एक चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया था. इस अध्यक्षता का प्रभार बिहार बोर्ड के मुख्य निगरानी पदाधिकारी नीलकमल को सौंपा गया था. जांच कमिटी के अन्य सदस्य थे – बोर्ड के प्रशासनिक पदाधिकारी संजय प्रियदर्शी, संयुक्त सचिव निकुंज प्रकाश नारायण और निगरानी पदाधिकारी राजीव कुमार.

जांच में मोबाइल से प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि

जांच कमिटी के रिपोर्ट के बाद बिहार बोर्ड ने माना कि परीक्षा दौरान मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक हुआ. सामाजिक विज्ञान के विषय के प्रश्न पत्र में अलग-अगल ग्रुप में नहीं दिया गया. सभी प्रश्न को एक ही ग्रुप में डाल दिया गया. इस कारण की परीक्षा केंद्रों पर हंगामा, तोड़-फोड़, प्रश्न-पत्र फाड़ना और मारपीट हुई. मोबाईल से प्रश्न-पत्र लीक करने की कोशिश हुई. इन्हीं कारणों से कमिटी ने परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा कर दी.

क्वेशचन (प्रश्न पत्र) सेटर के खिलाफ कार्रवाई होगी

जांच समिति की अनुशंसा के बाद बिहार बोर्ड ने सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र सेटर (Question Setter) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. इसकी जानकारी बोर्ड ने अपने प्रेस रिलीज में दी.