कोलकाता-रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन, अहमदाबाद-पटना स्पेशल ज्यादा बार
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वी मध्य रेल (East Central Rail) ने कोलकाता और रक्सौल के बीच एक 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (Kolkata-Raxaul Special) चलाने का निर्णय लिया है. वहीं पटना (Patna) और अहमदाबाद (Ahmedabad) के बीच चलने वाली गाड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में बढ़ोत्तरी की गई है.
गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 06.07.2022 को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रक्सौल पहुचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.07.2022 को रक्सौल से 07.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
अप एवं डाउन दिषा में यह स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी.
वहीं, पटना और अहमदाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में दो फेरे की वृद्धि की जा रही है.
यह भी पढ़ें| पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा वृक्षारोपण
अब गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 04.07.22 एवं 11.07.22 को जबकि गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से दिनांक 05.07.22 एवं 12.07.22 को भी परिचालित की जायेगी.
इस आशय की सूचना पूर्वी मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.