8 मार्च को सिपाही भर्ती परीक्षा,13 हजार परीक्षार्थी लेंगे भाग
बांका (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट)- बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद की रिक्तियों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा 8 मार्च रविवार को जिला के 17 केंद्रों पर होगी. बिहार के विभिन्न हिस्सों से परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी बांका पहुंच रहे हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा में लगभग 13 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे, एक साथ इतनी अधिक संख्या में आने वाले परीक्षार्थियों को देखते हुए शहर के अस्त व्यस्त होने की आशंका है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
जिलाधिकारी के द्वारा बुलाई गयी बैठक में परीक्षा डयूटी में लगाए गए दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों को संबोधित किया गया तथा इस दौरान जिलाधिकारी ने कड़ी व्यवस्था के बीच परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी. परीक्षा का समय क्रमशः पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा का समय 2 बजे से 4 बजे तक रखा गया है. परीक्षार्थी का केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम एक घंटे पूर्व है अतः परीक्षार्थी को 1 घंटे पहले आकर अपनी चेकिंग और अपना स्थान सुनिश्चित कराना अनिवार्य है. .
जिला में बने परीक्षा केंद्र
- एमएसीपीवाई कॉलेज ढाकामोड़
- सार्वजनिक डिग्री कॉलेज सर्वोदयनगर
- एमएवाई कॉलेज ढाकामोड़
- चमन साह विद्या मंदिर
- आरएमके इंटर स्कूल
- एसएनएस उवि मोहनपुर
- सार्वजनिक इंटर कॉलेज सर्वाेदयनगर
- डॉ.हरिहर चौधरी उ वि बाराहाट
- संत जोसफ स्कूल
- एसकेपी स्कूल बांका
- सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया
- एसएस बालिका बांका
- टीआरपीएस उवि ककवारा
- सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वोदयनगर
- पीटीजे महिला कॉलेज बांका
- सीएमएस उवि साहपुर
- एमआरडी उवि