Big NewsPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

डाकघर में मिलने लगे सेनिटाइजर, मास्क, हैंडवाश और आयुर्वेदिक काढ़ा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए डाक विभाग ने पहल की है. डाकघर ने आज से आम नागरिकों को कम कीमत पर सेनिटाइजर, मास्क, हैंडवाश सहित आयुर्वेदिक काढ़ा उपलब्ध कराना शुरू किया है.

बता दे कि डाक विभाग कस्तूरबा खादी संस्थान के बने फेस मास्क, खादी के गमछे और रुमाल की बिक्री कर रहा है. लोगों की सुविधा को दखते हुए खादी और सिल्क के 3-लेयर वाले फेस मास्क 25 रुपये से 250 रुपये तक प्रति मास्क बेच रहा है. साथ ही गमछा 220 रुपये से 250 रुपये तक प्रति गमछा बेच रही है. वही काढा और हैंड वाश 250 से 300 रुपये तक कीमत में लोगों को दी जा रही है.

डाक विभाग में आज से काउंटर में मिल रही कम कीमत पर मास्क और सेनिटाइजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

जैसा कि मालूम है, डाकघर ने कई साल पहले गंगाजल की बिक्री की शुरुआत की थी. आज डाकघरों के काउंटर से गंगाजल (हरिद्वार और गंगोत्री) को बोतलों में पैक कर ग्राहकों को आसानी से कम कीमतों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. गंगाजल के बाद डाकघरों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आज से हैंड सेनेटाइजर के साथ मास्क, हैंडवाश और आयुर्वेदिक काढ़ा की बिक्री शुरू हो गई है.