पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू

Last Updated on 2 years by Nikhil

हाजीपुर/पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पटना जं. (Patna Railway Jaunction) पर लगभग 02 वर्ष से बंद पड़े 16 रिटायरिंग रूम और 02 डॉरमेटरी को चालू करने की पहल शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में पटना जं. के करबिगहिया छोर (प्लेटफॉर्म नं. 10) पर 04 रिटायरिंग रूम (विश्राम गृह) की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस रिटायरिंग रूम की बुकिंग 15.10.2021 से प्रारंभ कर दी गयी है. यात्रीगण फिलहाल इसकी बुकिंग पटना जं. के बुकिंग काउंटर से कर सकते हैं. परंतु शीघ्र ही इसकी ऑनलाईन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. रिटायरिंग रूम के उपयोग के दौरान यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर राजेश कुमार के मुताबिक, शुक्रवार 15 सितंबर से खोले गए 04 रिटायरिंग रूम में से 02 एसी सुपर डीलक्स रूम तथा 02 एसी रूम हैं. एसी सुपर डीलक्स रूम के लिए यात्रियों को 24 घंटे के लिए प्रति रूम 1600 रूपए तथा प्रत्येक एसी रूम की बुकिंग पर 1120 रूपए देय होगा. 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से भुगतान करना होगा . यह ऐसी ही सुविधायुक्त कमरों के लिए अन्यत्र लिए जाने वाले दरों की तुलना में काफी कम है.