उत्तर भारत के बाजारों में रिलायंस उतारेगी ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बुधवार को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited) ने अपने मेड-फॉर-इंडिया कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ (Consumer Packaged Goods Brand ‘Independence’) को उत्तर भारत के बाजारों में उतारने की धोषणा की. आरसीपीएल (RCPL), रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
गुजरात में मिली शुरुआती सफलता के बाद, ‘इंडिपेंडेंस’ उत्पादों को अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के बाजारों में उतारा जाएगा. ‘इंडिपेंडेंस’ खाद्य तेल, अनाज, दालें, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ और दैनिक जरूरतों की अन्य वस्तुओं सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. इनमें आटा, खाद्य तेल, चावल, चीनी, ग्लूकोज बिस्किट और एनर्जी टॉफी जैसे उत्पाद शामिल हैं.
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर गुणवत्ता वाले स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध कराना है. कंपनी का दावा है कि ‘इंडिपेंडेंस’ उत्पाद स्थानीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए गए हैं.
कंपनी के अनुसार, ज्यादातर भारतीय एक भरोसेमंद उपभोक्ता ब्रांड की तलाश में है जो सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद दे सके. ‘इंडिपेंडेंस’ भारतीय बाजारों में इस अंतर को पाटने के लिए ही बनाया गया है. इसके लिए रिलायंस निर्माताओं और किराना स्टोर मालिकों का नेटवर्क तैयार कर रहा है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि कंपनी देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर अपनी उपस्थिती को बेहतर बनाने की योजना बना रही है. यह कंपनी के एफएमसीजी पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी.