Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार को बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Bihar BJP State President Dr.Sanjay Jaiswal) ने रक्सौल से रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल (05551) का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस आशय की सूचना पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.

वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस अतिरिक्त सेवा के प्रारंभ हो जाने से श्रावण मेला के दौरान यात्रियों को काफी सहुलियत होगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच छौड़ादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 05.15 बजे खुलकर 15.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें| दानापुर और साहिबगंज के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

जबकि वापसी में, गाड़ी सं. 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे.