मद्य निषेध मंत्री ने की शराब माफिया और कारोबारियों पर सीसीए लगाने की बात
पटना (The Bihar Now डेस्क)| राज्य के मद्य निषेध मंत्री (Prohibition Minister, Bihar) रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में शराब माफियाओं (liquor mafia) और कारोबारियों पर सीसीए (CCA) यानी क्रिमिनल प्रॉसीक्यूशन एक्ट (Criminal Prosecution Act) लागू किया जाएगा. इस बावत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से खुद चर्चा करने की बात भी कही है. गुरुवार को वह पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही.
शराब पीने से मौत के मामलों पर दुख जताते हुए मंत्री ने कहा है कि शराब माफिया और कारोबारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. शराब माफिया और कारोबारियों पर सीसीए लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वे खुद इसे बारे में बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि जो भी दारू बना रहा है या कच्चा दारू का इस्तेमाल कारोबार के लिए कर रहा है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. बाहर से दारू लाकर बेचने और पिलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. जो भी दोषी होंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे.
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभाग के सचिव से बात करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि शराब माफिया के खिलाफ सीसीए यानी क्रिमिनल प्रॉसीक्यूशन एक्ट (Criminal Prosecution Act) लागू किया जाएगा.
शराबबंदी का बहुत फायदा
मंत्री ने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) का बहुत फायदा हुआ है, परंतु इसके लिए सामाजिक जागरूकता भी बेहद जरूरी है. जब तक समाज में शराब माफिया का विरोध नहीं होगा, तब तक शराबबंदी का पूरा फायदा नहीं मिलेगा. शराबबंदी के कारण कोई भी सीधे तौर पर शराब न तो बेच सकता है और न ही पी सकता है. यह सब शराबबंदी की वजह से संभव हुआ है.
इसे भी पढ़ें – जहरीली शराब मामला: नीतीश ने DGP को दिया कड़ा निर्देश, लोगों से की अपील
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि सीवान (Siwan) और छपरा (Chapra) में हुई घटनाएं बहुत दुखद हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद उत्पाद अधीक्षक और मद्य निषेध विभाग के अधिकारी प्रभावित इलाकों में कैंप कर रहे हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
प्रशासन कर रही कार्रवाई
इधर, सीवान और सारण जिलों में शराब पीने से लोगों की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. इन दोनों जिलों में अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग शराब पीकर बीमार होने के बाद छिपकर इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने अपील की है कि शराब पीने वाले लोग आगे आएं, सरकार उनका इलाज कराएगी. सीवान और छपरा में शराब पीने के नए मामले भी सामने आ रहे हैं.
इस बीच, प्रशासन ने कार्रवाई की है. छपरा में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और भगवानपुर थाना प्रभारी के साथ दो चौकीदारों को भी निलंबित कर दिया गया है.