Patnaकाम की खबरफीचरसंपादकीय

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बुधवार को पटना पहुंचे. भारतीय वायुसेना के विमान से पटना हवाई अड्डा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रपति का अभिवादन कर स्वागत किया.

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, श्रम संसाधान मंत्री जिवेश कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, पटना नगर निगम की महापौरसीता साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया.

इस अवसर पर मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं आयुक्त पटना प्रमण्डल संजय कुमार अग्रवाल ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया.