“मानसून के दौरान सुरक्षित ड्राइव” विषय के साथ कार रन में दौड़ी प्रीमियम गाड़ियां
पटना (The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार 5 सितंबर को राजधानी पटना से इस वर्ष के “मानसून कार रन” (Monsoon Car Run 2024) की शुरुआत हुई. मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब (Magadh Motor Sports Club) द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाला “मानसून कार रन” इस बार 5 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा. इस साल इसका विषय है – “मानसून के दौरान सुरक्षित ड्राइव”. इस बार 14 गाड़ियां कार रन में भाग ले रही हैं.
मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब बिहार राज्य का एक प्रमुख मोटर स्पोर्ट्स क्लब है जिसे पिछले 19 वर्षों में 25 से अधिक सफल “कार रन” आयोजित करने का श्रेय प्राप्त है.
मगध मोटर्स स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष प्रणव साही (Pranav Sahi) ने बताया कि “कार रैली” (car rally) का आयोजन कार चालकों के सहन शक्ति का परीक्षण करने और ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों में प्रशिक्षित करने के लिए ही किया जाता है. इसी कारण इस वर्ष कार रन का विषय “मानसून के दौरान सुरक्षित ड्राइव” रखा गया है. प्रणव साही ने बताया कि इस वर्ष मानसून कार रन में भाग लेने के लिए बिहार, दिल्ली, पुणे तथा बंगलुरु से भी कई प्रतिभागी अपनी प्रीमियम कारों से आएं है.
“टीएसडी” कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
मोटर स्पोर्टस क्लब के सचिव नीलमणि कुमार (Neelmani Kumar) ने बताया कि इस बार मानसून कार रैली पटना से उत्तराखंड के कान्हाताल (Kanhatal, Uttarakhand) तक जाएगी. करीब 2500 किलोमीटर का यह सफर कार चालकों के द्वारा 8 दिनों में पूरा किया जाएगा. इस दौरान कार चालकों को कान्हाताल में कीचड़ में गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण (mud driving training) भी दिया जाएगा. साथ ही, कार चालकों की प्रतिस्पर्धा के लिए “टीएसडी” कार्यक्रम (Training & Skill Development Programme) भी आयोजित की जाएगी.
लंबी ड्राइव वही व्यक्ति कर सकता है जो..
इससे पहले गुरुवार 5 सितंबर को सुबह 8 बजे दक्षिण गांधी मैदान (South Gandhi Maidan, Patna) के पास स्थित ट्विन टॉवर (Twin Tower, Patna) से रन की शुरुआत हुई जिसमें रूबन मेमोरियल अस्पताल (Ruban Memorial Hospital, Patna) के चेयरमैन डॉ सत्यजित कुमार (Dr. Satyajit Kumar) द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी कारों को रवाना किया गया. इस अवसर पर डॉ सत्यजित कुमार ने बताया कि लंबी ड्राइव वही व्यक्ति कर सकता है जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और बिल्कुल फिट हो. लंबी दूरी की ड्राइव अच्छे स्वास्थ का परिचायक है.
इसे भी पढ़ें – Pitru Paksha 2024: 17 सितंबर से शुरू होगा पितृपक्ष, जानिए पूरी जानकारी
गुरुवार को शुरू हुए इस कार रैली में शामिल डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि मैं अपनी पत्नी कामिनी और बेटा (स्पेशल चाइल्ड) के साथ हर साल मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित कार रैली में हिस्सा लेता हूं. उन्होंने बताया कि लंबी दूरी और पहाड़ पर जाने के लिए ही इस बार उन्होंने मारुति की Jimny ली है.
“पटना बोट क्लब” जल्द
वहीं, क्लब के अध्यक्ष प्रणव साही ने बताया कि बहुत जल्द ही “पटना बोट क्लब” का उद्धाटन किया जाएगा जो गंगा में वॉटर स्पोर्ट्र्स को बढ़ावा देगा.
इस अवसर पर बादशाह इंडस्ट्रीज (Badshah Industries) के सीईओ जगजीवन सिंह (Jagjivan Singh) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस रन के कारों के काफिले में रेंज रोवर्स, अल्टुरस, G4, Gloster 4X4, जिम्न्री और अन्य 4WD वाहन शामिल हैं.