Patnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कुर्सी पर बैठने के बाद प्रत्यय अमृत ने पहले किया NMCH का दौरा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की कार्यभार संभालते ही प्रत्यय अमृत एक्शन मोड में आ चुके हैं. कमान हाथ में आने के दूसरे दिन ही प्रत्यय अमृत ने पटना के एनएमसीएच पहुंच कर वहां का जायज़ा लिया. वहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और वहां की व्यवस्था के हाल जाना.

एनएमसीएच को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है. बहरहाल यहां से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराई व्यवस्था की तस्वीरें सामने आती रही हैं. सरकार की तरफ से जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही प्रत्यय अमृत ने सबसे पहले एनएमसीएच पर ध्यान दिया है.

आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं –
बिहार में कोरोना की डेटा रिपोर्टिंग सबसे खराब – स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
प्रत्यय अमृत को ही नीतीश कुमार ने क्यों दिया स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा?
‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के ठाकुर हॉस्पिटल में भर्ती, स्थिति गंभीर

बता दें जब प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एनएमसीएच पहुंचे तो उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी वहां उपस्थित थे. उनकी सेफ्टी को धयान में रखते हुए एनएमसीएच में प्रवेश करने के पहले उन्होंने पीपीई किट पहनाया गया. उसके बाद फिर उन्होंने कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया.

अस्पताल में कई तरह की खामियां देखने के बाद उसे सुधार करने के निर्देश भी दिए. प्रत्यय अमृत ने अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से बातचीत की और उनका कोरोना जैसी महामारी से मुकाबले के लिए आभार प्रकट किया.