Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

बिहार को तीन और Vande Bharat ट्रेन की सौगात, रविवार को पीएम करेंगे उद्घाटन

हाजीपुर (The Bihar Now डेस्क)| बिहार के रेल-यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेल रविवार 15 सितंबर से अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त तीन हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रहा है. एक का परिचालन हावड़ा-गया जबकि दूसरे का वाराणसी-देवघर के बीच होगा. वहीं, तीसरा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर-हावड़ा के बीच, जिसका ट्रायल रन सफल रहा था, का भी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में होगा. रविवार को पीएम मोदी इन तीनों का उद्घाटन स्पेशल के रूप में करेंगे. इस आशय की जानकारी पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सरस्वती चन्द्र ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

गया-नवादा-किउल के रास्ते वाराणसी और देवघर के बीच चलने वाली भारत ट्रेन का परिचालन रविवार 15 सितंबर को गाड़ी सं. 02249 बैधनाथधाम से उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) के रूप में चलेगी. इस ट्रेन का नियमित परिचालन सोमवार 16 सितंबर से वाराणसी और देवघर के शुरू हो जाएगा.

वहीं, रविवार 15 सितंबर को पीएम के द्वारा उद्घाटन होने पर गाड़ी सं. 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) गया से 11.00 बजे चलेगी. इन ट्रेन का नियमित परिचालन बुधवार 18 सितंबर से गया और हावड़ा के बीच शुरू हो जाएगा.

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी.

छः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पीएम करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को छः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी और देवघर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा.

बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन

रविवार को गाड़ी सं. 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल बैधनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर 11.15 बजे जसीडीह, 13.20 बजे किउल, 15.15 बजे नवादा, 16.25 बजे गया, 18.15 बजे सासाराम एवं 19.55 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

दिनांक 16.09.2024 से गाडी सं. 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किउल, 13.15 बजे जसीडीह रूकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 22499 देवधर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किउल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम एवं 21.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

गाड़ी सं. 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) गया से 11.00 बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 13.25 बजे पारसनाथ, 14.30 बजे धनबाद, 15.40 बजे आसनसोल, 16.25 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

बुधवार 18 सितंबर से गाडी सं. 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ एवं 10.58 बजे कोडरमा रूकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे खुलकर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर से स्थायी तौर पर आम यात्रियों के लिए चलेगी. 6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा का सफर लोग करेंगे. भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी और 11:30 बजे बाराहाट, 12:05 बजे मंदार हिल, 13:10 बजे हंसडीहा, 13:50 बजे नोनीहाट, 14:35 बजे दुमका, 15:55 बजे रामपुरहाट, 17:00 बजे बोलपुर शांति निकेतन रूकते हुए 20:00 यानी रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी.