माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ पर पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की घोषणा
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन (stampede in Mata Vaishno Devi Bhawan in Jammu and Kashmir’s Katra) में आज सुबह हुई भगदड़ में जान गंवाने पर दुख व्यक्त किया, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.
मोदी ने ट्वीट किया, “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
“माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएम एनआरएफ (PM NRF) की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: पीएम @narendramodi , “प्रधान मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया.
बताते चलें, जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए.