Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

नशा मुक्त भारत अभियान पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ ली शपथ

पटना (The Bihar Now डेस्क)| सोमवार 12 अगस्त को नशा मुक्त भारत अभियान (Nasha Mukt Bharat Abhiyaan) के तहत प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) और केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना (Central Communications Bureau, Ministry of Information and Broadcasting, Government of India) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशीली दवाओं (drugs) के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ लिया.

इस अवसर पर पीआईबी के निदेशक एकेए लकड़ा और सीबीसी प्रमुख संजय कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत अभियान के मूल विषय ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ को अमला में लाने को लेकर सभी को शपथ दिलायी.

पीआईबी के निदेशक एके लकड़ा और सीबीसी प्रमुख संजय कुमार ने मौके पर कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जुट होकर केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराने की दिशा में पहल की जरुरत है और बदलाव की शुरुआत स्वयं से भी होनी चाहिए. मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाला विकार एक ऐसा मुद्दा है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है.

नशा मुक्त भारत अभियान अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Union Ministry of Social Justice and Empowerment) ने 15 अगस्त, 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया था. इसे अगस्त 2023 से देश भर के सभी जिलों में लागू किया गया है. एनएमबीए (NMBA) का उद्देश्य आम जनता तक पहुंचना और मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है.

(इनपुट-विज्ञप्ति)