पटना डीएम कुमार रवि Best DEO Award से सम्मानित
पटना (TBN रिपोर्ट) | पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को पटना निर्वाचन संचालन से संबंधित Innovative कार्य के लिए Best DEO Award से सम्मानित किया गया है. 10 वें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर राजधानी के अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना कुमार रवि को बिहार के मुख्य सचिव, दीपक कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच0आर0 श्रीनिवास, आयुक्त, पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल एवं स्टेट आईकोन संतोष यादव पर्वतारोही के उपस्थिति में लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर निर्वाचन संचालन से संबंधित Innovative कार्य किये जाने हेतु Best DEO Award के तहत 15000/- का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.
पटना जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने कहा कि यह पटना जिला के लिए गौरव की बात है.