पटना: NIT मोड़ से Cargill चौक के बीच इन समयों पर नहीं चलेंगी सिटी बसें
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के अशोक राजपथ (Ashok Rajpath, Patna) पर यातायात को कंट्रोल करने के लिए पटना डीएम (Patna DM) ने व्यावसायिक बसों (commercial buses) आदि के परिचालन को नियंत्रित करने का निदेश दिया है. इस बावत रविवार को डीएम ने पटना के ट्रैफिक एसपी (Patna Traffic SP) को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
पटना के डीएम कपिल शीर्षत अशोक (Kapil Ashok Shirsat, IAS) द्वारा शहर में यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इसके अनुसार, एनआईटी मोड़ से कारगिल चौक के बीच व्यावसायिक बसों आदि के परिचालन को नियंत्रित करने का निदेश दिया गया है.
निर्धारित अवधि में नहीं चलेंगी सिटी बसें
एनआईटी मोड़ से कारगिल चौक के बीच सिटी बसों के परिचालन को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक, दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे अपराह्न तक तथा शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक की अवधि में प्रतिबंधित करने हेतु पुलिस अधीक्षक, यातायात को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – उपराष्ट्रपति ने युवाओं से व्यावसायिक नैतिकता पर कभी समझौता न करने का किया आह्वान
साथ ही अशोक राजपथ पर ऑटो तथा ई-रिक्शा के वन-वे परिचालन का सख्ती से अनुपालन कराने का डीएम ने निदेश दिया है.
चल रहा है डबल-डेकर ब्रिज और मेट्रो बनाने का काम
डीएम ने कहा कि अशोक राजपथ पर डबल-डेकर ब्रिज और मेट्रो का काम चल रहा है. इस कारण यहां दिन के समय जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे इस पथ पर अवस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं व अस्पताल जाने वाले मरीजों को बहुत दिक्कत होती है. ऐसे में यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि कार्यालय एवं स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों तथा आम लोगों के सुचारू आवागमन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को सुचारू यातायात सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.