पाटलिपुत्र वारीयर्स लॉकडाउन में लोगों की करेगा मदद
पटना ((शिवांगनी नारायण) | रविवार को एनआईटी मोड़ पर पाटलिपुत्र नगर विकास समिति ने लॉज में रह रहे छात्रों के बीच समिति के अध्यक्ष रितेश बबलू के नेतृत्व में राशन की सामग्री वितरित की गई. इस आशय की जानकारी जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी.
इससे पहले, दूरभाष पर विमर्श के पश्चात पाटलीपुत्र नगर विकास समिति, क़दम, साई संगम, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने आम लोगों को लॉकडाउन की वजह से आ रही कठिनाइयों से राहत पहुँचाने के लिए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में पाटलीपुत्र वारीयर अलायंस बनाने का निर्णय लिया.
राजीव रंजन ने कहा कि इस कार्य के लिए सैयद सबीऊद्दिन अहमद, रितेश कुमार बबलू ,अभिषेक शंकर तथा राजेन्द्र यादव इसके समन्वयक तथा अतुल आनंद सन्नु प्रवक्ता होंगे. सभी संगठन स्वतंत्र रूप से इस विपदा की घड़ी में कार्य करेंगे एवं अन्य संगठन एक दूसरे को सहयोग करेंगे.
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि श्री निलू चौधरी एवं अरुण कुमार सिंह ने क्रमशः दमड़ियाँ एवं क़ुर्ज़ी में भोजन सामग्री का वितरण जारी रखा. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र वारीयर्स ओल्ड एज होम, दिव्यांग एवं लॉज के छात्रों की मदद की कार्ययोजना पर काम करेगा.
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि श्री निलू चौधरी एवं अरुण कुमार सिंह ने क्रमशः दमड़ियाँ एवं क़ुर्ज़ी में भोजन सामग्री का वितरण जारी रखा. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र वारीयर्स ओल्ड एज होम, दिव्यांग एवं लॉज के छात्रों की मदद की कार्ययोजना पर काम करेगा.
इस अवसर पर भुट्टो खान, अभिषेक कुमार, हलीम जाफ़र, लव कुमार, राजेश रमण, अमन कुमार आदि भी शामिल थे. साथ ही सबीऊद्दिन अहमद ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम के साथ दरियापुर में रेहडी वालों ठेलवालों के साथ गरीब लोगों को भोजन किट्स सौंपे.