Patnaकाम की खबरफीचर

यात्रियों को होगा बड़ा फायदा, रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना महामारी के बीच अब रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव किया है. बता दें कि यात्रिओं की सुविधाओं को देखते हुए नियम में बड़ा बदलाव किये गए हैं. जिससे रेल यात्रियों को अच्छे और बेहतर सुविधा मिल सके.

खबर यह है कि रेलवे ने अब टिकट बुक करने में बदलाव लाया गया है. अब पैसेंजर्स अपनी यूजर आइडी से एक बार में 12 टिकटें बुक कर सकतें हैं. बताते चलें इस से पहले एक आइडी पर केवल छह टिकट ही बुक होती सकती थी. जिसे अब बदल दिया गया है.

कोरोना संकट के इस काल में राजस्व को बढ़ाने को लेकर रेलवे द्वारा लगातार प्रयास की जा रहा है. ताकि, रेलवे का राजस्व बढ़ सके. इसी को देखते हुए टीकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है. इसक सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर को आइआरसीटी वेबसाइट पर जाकर माइ प्रोफाइल में आधार केवाइसी में जाकर खुद को वेरीफाइ करना होगा. तब ही वह इसका फायदे उठा सकेंगे.