Big Newsकाम की खबरफीचर

बाढ़: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरों के बीच एक सुखद खबर, एनटीपीसी में शुरू हुआ ऑक्सीजन का उत्पादन

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| कोरोना वायरस के नए वैरिएन्ट ओमिक्रोन (Omicron variant of Corona virus) के बढ़ते संक्रमण और लोगों के बीच व्याप्त भय के बीच बिहार से एक राहत भरी की खबर आई है. यहां बाढ़ स्थित एनटीपीसी (NTPC Barh) के अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (Oxygen plant commissioned at NTPC Barh Hospital campus) को लगाया गया है. इसकी स्थापना रिकॉर्ड समय में की गई है.

यह नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट 15 नॉर्मल क्यूबिक मीटर प्रति घंटे (15 Nm3/hr) की क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन करता है. इससे एक घंटे में पांच से छह जम्बो टाइप (Jumbo type Oxygen cylinder) या मेडिकल भाषा में कहें तो डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर (D-Type Oxygen cylinder) को भरा जा सकता है.

यह भी पढ़ें| रसोई गैस सिलिन्डर ब्लास्ट में 5 निरीह बच्चों की मौत, सीएम ने जताया शोक

भारत सरकार के विद्युत मंत्री आरके सिंह (RK Singh, Central Minister for Electricity) की पहल एवं एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh, NTPC CMD) के निर्देश पर एक करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से निर्मित इस ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है.

50 किलोमीटर के दायरे में होगी ऑक्सीजन की सप्लाई

इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से ना केवल एनटीपीसी-बाढ़ के कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं कार्यरत मजदूरों को ही फायदा होगा बल्कि एनटीपीसी-बाढ़ के 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले अस्पतालों के ऑक्सीजन संबंधी आपातकालीन जरूरतों को पूरा कर लोगों की जान बचाने में भी यह ऑक्सीजन प्लांट मददगार साबित होगा.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एनटीपीसी-बाढ़ द्वारा की गई इस पहल से आम लोगों को आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर बहुत राहत मिलने वाली है.