बरौनी, छपरा, हाजीपुर के रास्ते आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर/पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| यात्रियों की सुविधा हेतु 04076/04075 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 29 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 31 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को नाहरलागुन से किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा.
04076 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 21.45 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे, सीवान से 06.05 बजे, छपरा से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, बरौनी से 10.15 बजे, कटिहार से 14.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 18.15 बजे, न्यू कूचबिहार से 20.07 बजे, न्यू बोगाईगांव से 22.05 बजे, तीसरे दिन रंगिया से 00.15 बजे, उदलागुड़ी से 01.03 बजे, रंगापाड़ा नार्थ से 02.45 बजे तथा हरमुती सेे 05.15 बजे छूटकर नाहरलागुन 06.40 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 04075 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 31 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को नाहरलागुन से 21.50 बजे प्रस्थान कर हरमुती से 22.18 बजे, दूसरे दिन रंगापाड़ा नार्थ से 00.40 बजे, उदलागुड़ी से 01.42 बजे, रंगिया से 02.55 बजे, न्यू बोगांईगांव से 05.20 बजे, न्यू कूचबिहार से 07.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 10.00 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, बरौनी से 16.30 बजे, हाजीपुर से 18.00 बजे, छपरा से 19.55 बजे, सीवान से 20.55 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 04.20 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल 06.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुंचेगी.
Also Read | सीपी ठाकुर ने बिहार के मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, पेन्ट्रीकार के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.