गुरुवार से समस्तीपुर और जयनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन

हाजीपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गुरुवार 26 अगस्त से अगली सूचना तक समस्तीपुर और जयनगर के मध्य 05593/05594 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने का फैसला लिया है. इस पैसेंजर स्पेशल से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन अनिवार्य होगा.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल गुरुवार 26 अगस्त से अगली सूचना तक रोज समस्तीपुर से 14.00 बजे खुल कर 17.17 बजे जयनगर पहुंचेगी.
Also Read | बरौनी, छपरा, हाजीपुर के रास्ते आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन
इसी तरह, गाड़ी संख्या 05594 जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल गुरुवार 26 अगस्त से अगली सूचना तक रोज जयनगर से 18.35 बजे खुल कर 23.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर एवं जयनगर के मध्य सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकेगी.