Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

वन्‍यप्राणी सप्‍ताह शुरू, नहीं लगेगा प्रवेश शुल्‍क पटना चिड़‍ियाघर में

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Niraj Kumar Bablu) ने ऐलान किया है कि वन्‍यप्राणी सप्‍ताह (Wildlife Week) के अवसर पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) में लोग मुफ्त में प्रवेश कर सकेंगे. बता दें, वन्‍यप्राणी सप्‍ताह दो से आठ अक्‍टूबर तक मनाया जाएगा.

वन एवं पर्यावरण मंत्री गांधी जयंती एवं वन्‍य प्राणी सप्‍ताह के अवसर पर बोल रहे थे. इससे पूर्व उन्‍होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की.

आजादी के अमृत महोत्‍सव पर कई आयोजन

संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर बिहार म्‍यूजियम के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से वन्‍यप्राणी सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि मानव, पर्यावरण एवं वन्‍यजीव एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें| बिना नाम लिए तेजप्रताप ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा लालू यादव को किया गया कैद

निदेशक ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा से ही मानव की रक्षा होगी. पर्यावरण को स्‍वच्‍छ रखना जरूरी है. वन्‍यजीवों का इसमें अहम रोल है. इसी को समझाने के लिए हमारे देश में दो से आठ अक्‍टूबर तक वन्‍यप्राणी सप्‍ताह का आयोजन किया जाता है.

दत्‍तकग्राही एजेंसियां होंगी सम्‍मानित

संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक ने बताया कि वन्‍यप्राणी सप्‍ताह के दौरान चि‍ड़‍ियाघर की ‘वन्‍यप्राणी दत्‍तक ग्रहण योजना’ के तहत दत्‍तकग्राही एजेंसियों को सम्‍‍मानित किया जाएगा. सप्‍ताह भर में कई कार्यक्रम आयोजित कि‍ए जाएंगे.

वन्‍यप्राणी सप्ताह की शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर अमृत महोत्‍सव दौड़ से हुई. रविवार तीन अक्‍टूबर को स्‍कूली बच्‍चों के लिए वन्‍यजीव पर आधारि‍त चित्रकारी एवं क्विज का आयोजन किया जाएगा. चार अक्‍टूबर को चिड़‍ियाघर के कर्मियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन होगा.

स्‍कूली बच्चे भाग लेंगे वाद-विवाद प्रतियोगिता में

इस अवसर पर निदेशक ने बताया कि पांच अक्‍टूबर को फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी. स्‍कूली बच्‍चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. साथ ही विशेषज्ञों के साथ उनके वार्ता का भी आयोजन होगा. वहीं छह अक्‍टूबर को बर्ड वाचिंग, ओपन एयर क्विज होगा. सात अक्‍टूबर को स्‍कूली बच्‍चों के बीच निबंध प्रतियोगिता होगी. आठ अक्‍टूबर को आर्थिक रूप से कमजोर बच्‍चों के लिए निश्‍शुल्‍क जू भ्रमण, पुरस्‍कार वितरण एवं समापन समारोह होगा.

बताया गया कि इस दौरान चिड़‍ियाघर में प्रवेश करने का शुल्‍क नहीं लगेगा. हालांकि वाहनों की पार्किंग के लिए शुल्‍क देना होगा.