शब-ए-बरात पर दी बधाई, कहा कोरोना से रहे सचेत
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्ट)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शब-ए-बरात के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है.
नीतीश ने कहा कि शब-ए-बरात का त्योहार पवित्र है और इस अवसर पर लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं. अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके मगफिरत (चिर शांति) के लिए दुआओं के साथ-साथ समस्त इंसानियत के फलहा व बहबूद, विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए खुदा से दुआयें करते हैं. उन्होंने कहा कि आज की गई दुआयें खुदा की बारगाह में मकबूल होती है.
नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोविड -19 वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना बहुत जरूरी है जिसके लिए हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना है. नीतीश ने लोगों से आग्रह किया कि सब लोग घर के अंदर रहें तथा जनता के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.