यूपी सरकार का यह फैसला गलत – नीतीश
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी सरकार के उस कदम को गलत कहा है जिसमें योगी सरकार विशेष बसों से लोगों को उनके गंतव्य स्थानों पर भेज रही है. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना वायरस का संक्रमण और फैल सकती है जिससे निबटना बहुत मुश्किल होगा.
दरअसल कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का आदेश दे दिया है ताकि कोरोना का संक्रमण सोसाइटी संक्रमण न बन जाए. इस कारण दिल्ली-एनसीआर से हजारों की संख्या में लागे अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल रहे हैं. इसे देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने 200 बसों का इंतजाम किया है ताकि ऐसी लोगों को उनके शहर/घर छोड़ा जा सके. इसके लिए नोएडा-गाजियाबाद से हर दो घंटों में बसों को रवाना किया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि यूपी सरकार का यह फैसला लॉकडाउन को पूरी तरह फेल कर सकता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुझाव दिया कि जो जहां हैं उनके लिये रहने खाने की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके लिए स्थानीय स्तर पर ही कैम्प लगाकर लोगों के रहने और खाने का इंतजाम किया जाए. उन्होंने कहा कि इन बसों में ज्यादातर पूर्वांचल और बिहार के यात्री हो सकते हैं. कई दिनों से परेशानी झेल रहे इन यात्रियों के लिए भले यह राहत वाली बात हो सकती है लेकिन सच्चाई यह भी है कि इन यात्रियों में अगर कोई भी संक्रमित हुआ तो बडी़ दिक्कत खड़ी हो सकती है.