Patnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

दीप जला नीतीश ने कोरोना के विरूद्ध अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की

पटना (शिवांगनी नारायण)| मानव जाति पर मौत का साया बने कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ देशव्यापी सम्पूर्ण लॉकडाउन के 12वें दिन अर्थात 5 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश भर में लोगों ने रात्रि 9 बजे से अपने घरों की बत्तियाँ बंद कर अपने अपने घरों के दरवाजों तथा बालकनी में 9 मिनट तक खड़े होकर हाथों में मोमबत्तियाँ, दीया, टॉर्च व मोबाईल फ्लैश जलाकर रखा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की. मुख्यमंत्री ने रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक अपने आवास पर दीप जलाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में बिहारवासियों के साथ अपने संकल्प को प्रदर्शित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत हुई है तथा हमें पूरा विश्वास है कि सम्पूर्ण देशवासियों की इस एकजुटता से हम सब जल्द ही कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने में सफल होंगे.