नीतीश सरकार ने 36 IAS और 26 IPS अधिकारियों का किया तबादला
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शनिवार को नीतीश सरकार ने एक बड़े नौकरशाही फेरबदल में 36 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 26 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया.
लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल मद्यनिषेध आबकारी एवं पंजीयन विभाग के नये सचिव होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि निबंधन सह आबकारी आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी को निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का प्रभार दिया गया है.
संजय कुमार उपाध्याय, जो वर्तमान में सारण नगर आयुक्त के पद पर हैं, अब विशेष सचिव, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का पद संभालेंगे.
राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की नई विशेष सचिव होंगी. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज पर्यावरण और वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार संभालेंगे.
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार राम शंकर को शिवहर का नया जिलाधिकारी और दिनेश कुमार को पश्चिम चंपारण का डीएम नियुक्त किया गया है. आलोक रंजन घोष को कृषि निदेशक नियुक्त किया गया है.
देखिए आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची –







आईपीएस अधिकारियों में पुष्कर आनंद को कमांडेंट, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी), बोधगया और हिमांशु शंकर त्रिवेदी को एफ कमांडेंट (बीएसएपी), जमुई नियुक्त किया गया है.
अनिल कुमार एसपी (यातायात), पटना को एसपी, इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस), पटना का प्रभार दिया गया है। हर किशोर एसपी सीतामढ़ी होंगे बीएसएपी (पटना) के नए कमांडेंट, रवि रंजन कुमार कमांडेंट (बीएसएपी, सुपौल) को वैशाली का नया एसपी नियुक्त किया गया है.
देखिए आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची –


