NBF ने की ‘डिजिटल न्यूज फेडरेशन’ शुरू करने की घोषणा
Last Updated on 5 months by Nikhil
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| न्यूज इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दे सुलझाने और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स के हितों की रक्षा के लिए गठित ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) ने संपादकीय स्वतंत्रता को बनाए रखने और ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म्स के व्यावसायिक हितों को सुनिश्चित करने के लिए अपने स्पेशल वेंचर ‘डिजिटल न्यूज फेडरेशन’ (NBF announces launch of Digital News Federation) को लॉन्च करने की घोषणा की है.
दरअसल, टीवी न्यूज ब्रॉडकास्टर्स की डिजिटल शाखाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने और उन्हें दूर करने के लिए एनबीएफ ने एक उप-समिति बनाई थी. डिजिटल न्यूज मीडिया इंडस्ट्री की जरूरतों और मुद्दों को समझते हुए ‘एनबीएफ’ (NBF) ने उप-समिति के दायरे का विस्तार किया है और स्वतंत्र डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के साथ-साथ उनके सम्मानित सदस्यों को भी इसमें शामिल करने का निर्णय लिया है.
बतााया जाता है कि ‘डीएनएफ’ (DNF) का उद्देश्य डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के सामूहिक हितों के साथ खड़ा होना है, क्योंकि न्यूज मीडिया की खपत में काफी बड़ा बदलाव आया है. ऐसे में ‘डीएनएफ’ के गठन का उद्देश्य इंडस्ट्री के लिए एक पारदर्शी, गतिशील और नैतिक स्व-विनियमित पत्रकारिता मानकों का निर्माण करना है.
इस नई पहल के बारे में ‘24न्यूज’ के श्रीकंदन नायर का कहना है, ‘भारत में न्यूज प्लेटफॉर्म्स अब गलत सूचना या साइबर बुलिंग के अनैतिक प्रसार में जाए बिना पूरी स्वतंत्रता के साथ काम कर सकते हैं. डिजिटल न्यूज ब्रॉडकास्ट को ब्रॉडकास्ट न्यूज नेटवर्क की तरह आत्मसंयम के साथ काम करना चाहिए.’
‘Odisha Television Ltd’ के मैनेजिंग डायरेक्टर जगी पांडा का कहना है, ‘पिछले एक दशक में न्यूज और मीडिया परिदृश्य में काफी परिवर्तन हुए हैं. सभी प्रिंट और ब्रॉडकास्ट न्यूज आउटलेट्स ने इन परिवर्तनों को अपना लिया है. इस विकास में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए एनबीएफ ने न्यूज इंडस्ट्री के लिए सही समय पर डीएनएफ लॉन्च किया है.’
‘Prag News’ के फाउंडर संजीव नारायण का कहना है, ‘डीएनएफ की लॉन्चिंग से देश भर के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स को काफी प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में पाठकों और दर्शकों की संख्या में वृद्धि देखी है.’ ‘Fourth Dimension’ के सीईओ शंकर बी. का कहना है, ‘इस घोषणा से मैं बेहद खुश और रोमांचित हूं. एनबीएफ हमेशा दूसरों से आगे रहा है और अधिक से अधिक ऊंचाइयों को छूता रहेगा.’
वहीं, इस बारे में ‘iTV Network’ के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा का कहना है, ‘मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन ने ‘Webnyay’ के तकनीकी सहयोग से डीएनएफ लॉन्च किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह नई पहल डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के सामूहिक हितों के लिए काम करेगी. मुझे उम्मीद है कि इससे देश में डिजिटल मीडिया के लिए एक पारदर्शी और गतिशील ईको-सिस्टम बनाने में भी मदद मिलेगी.’
‘TV9 Network’ के एमडी और सीईओ व ‘डीएनएफ’ के वाइस प्रेजिडेंट बरुण दास का इस बारे में कहना है, ‘टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ ही रैखिक (linear) और गैर-रेखीय (non-linear) न्यूज को विभाजित करने वाली रेखा तेजी से गायब हो रही है. ब्रॉडकास्ट और डिजिटल को दो अभिसरण दृष्टिकोणों के रूप में कल्पना करने का यह सबसे उपयुक्त समय है, जो न्यूज के निर्माण, वितरण और मुद्रीकरण को बढ़ावा देता है. डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को एक नई सर्वव्यापी पहचान के लिए डिजिटल न्यूज फेडरेशन (डीएनएफ) में शामिल करना समय की मांग है. डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को रेवेन्यू के मामले में अभी तक उनकी उचित भागीदारी नहीं मिली है. डीएनएफ अपने सदस्यों की ओर से सभी हितधारकों के साथ संवाद शुरू करके उस दिशा में काम करेगा.’
इस बारे में ‘न्यूज नेशन’ के मनोज गैरोला का कहना है, ‘हम न्यूज ब्रॉडकास्टर फेडरेशन की पहल डीएनएफ का स्वागत करते हैं. न केवल टीवी न्यूज ब्रॉडकास्टर्स का डिजिटल विंग इसका हिस्सा होगा, बल्कि कई डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स का भी हमारे साथ जुड़ने का स्वागत किया जाएगा. डीएनएफ पूरे डिजिटल न्यूज पब्लिकेशिंग ईको सिस्टम में पहला स्व-नियामक निकाय होगा जो इंडस्ट्री को अत्यधिक लाभान्वित करेगा.’
गौरतलब है कि डीएनएफ ‘NBF’ और देश के अग्रणी शिकायत निवारण और ऑनलाइन विवाद समाधान ईकोसिस्टम ‘Webnyay’ का जॉइंट वेंचर है. डीएनएफ ने 100 से ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ अपनी शुरुआत की है. डीएनएफ को लॉन्च करने का निर्णय एनबीएफ की गवर्निंग बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता इसके फाउंडिंग प्रेजिडेंट अरनब गोस्वामी ने की.
इस बारे में, ‘Webnyay’ के फाउंडर विश्वम जिंदल का कहना है, ‘यह Webnyay के लिए सौभाग्य की बात है कि वह आसान और निर्बाध तरीके से शिकायतों और विवादों को हल करने के लिए एनबीएफ को टेक्नोलॉजी समेत अन्य सपोर्ट प्रदान कर रहा है.’
(इनपुट-समाचार4मीडिया)