रविवार से पटना – गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल फिर से शुरू
हाजीपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा रविवार 19 सितंबर से पटना से गया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के बीच 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार 19 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से 20.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 04.28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी.
Also Read| देश में नकली करेंसी बरामदगी 190 प्रतिशत बढ़ी: NCRB रिपोर्ट
वहीं, 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल सोमवार 20 सितंबर से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 05.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 14.40 बजे पटना पहुंचेगी.
03335 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार 19 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.08 बजे गया पहुंचेगी.
उसी प्रकार, 03336 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार 19 सितंबर से अगली सूचना तक गया से 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 07.15 बजे पटना पहुंचेगी.