मार्च माह में हुई फसलों की क्षति का कराया जा रहा है आकलन – मंत्री
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के कृषि मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के कई जिलों से असमय वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण खड़ी रबी फसलों (2019-20 मौसम के मार्च माह) के क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई है. मंत्री ने बताया कि 4 से 7 मार्च तथा 13 से 15 मार्च, 2020 के बीच प्रदेश में असमय वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि से जिलों के किसानों के रबी फसलों की क्षति हुई है, जिसका आकलन विभाग द्वारा किया जा रहा है. विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारियों से फसलों की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगा है.
इसी तरह, प्रदेश के कुछ जिलों में 22 एवं 23 मार्च को भी असमय वर्षा और आँधी से फसलों के नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई जिसका विभाग द्वारा आकलन भी कराया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा फरवरी महीने में भी असमय वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसलों को हुई क्षति की भरपाई के लिए 11 जिलों – औरंगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर तथा वैशाली में प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट अनुदान देने का निर्णय लिया गयाहै. कृषि इनपुट अनुदान के लिए इन जिलों के कुल 13 लाख 23 हजार 903 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया है.