बाढ़ को जिला बनाना मेरे हाथ में नहीं, यह काम सीएम का – बीजेपी विधायक
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| “बाढ़ अनुमंडल को जिला बनाना मेरे हाथ में नहीं है. यह काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का है” – यह बात रविवार को बाढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’ (BJP MLA Gyanendra Singh Gyanu, Barh) ने जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनते हुए कहा. हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है कि जल्द ही बाढ़ को जिला बनाने की संभावना है.
बता दें, बाढ़ को जिला बनाने की मांग काफी वर्षों से की जा रही है. इस बारे में कई बार घोषणा भी हो चुकी है. परंतु इस अनुमंडल को अभी तक जिला का दर्जा नहीं मिल पाया है. पिछली बार 14 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ भ्रमण के दौरान बाढ़ को जिला बनाने की बात कही थी. उस दिन किसी ने उनसे गुजारिश की थी कि बाढ़ के लोग इसे जिला बनाने की मांग सालों से कर रहे हैं. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘घबराना नहीं है बाढ़ जिला बनेगा’. उन्होंने कहा था कि विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के बाद बाढ़ को जिला घोषित कर देंगे. लेकिन अभी तक हुआ कुछ नहीं.
रविवार को भी शहर के डाकबंगला में जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनते हुए विधायक ज्ञानु से जब जिला बनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में उनकी बात हुई है. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बाढ़ को जिला बनाने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसके जिला बन जाने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इस बारे में दर्जनों बार बात हुई है. अभी एक हफ्ते पहले भी बात हुई है. मुख्यमंत्री आश्वस्त तो कर रहे हैं कि यह मामला प्रक्रियाधीन है और हमलोग करेंगे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों से हमलोगों को उम्मीद है कि बाढ़ जल्द ही जिला बन जाएगा.