काम की खबरफीचरस्वास्थ्य

पैथोलॉजी में नई खोज; कैंसर मरीजों को होगी सहूलियत

पटना (TBN रिपोर्टर)। शोध के क्षेत्र में राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान नित्य नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. इस संस्थान का उद्देश्य है कि सस्ता, सुलभ और सटीक इलाज की पद्धति ईजाद की जाय जिससे कम आय वाले मरीज भी चिकित्सा का लाभ ले सकें. शोध के इसी क्रम में संस्थान के पैथोलॉजी विभाग की डा० तिरूमला कनकदुर्गा श्रीपति ने बड़ी-बड़ी मशीनों से मंहगी जांच प्रक्रिया के बजाय सिर्फ स्लाइड के सहारे जांच पर निष्कर्ष निकालने की तकनीक पर अपना प्रजेन्टेशन पांचवी मॉल्युकूलर ऑन्कोलॉजी सोसाइटी कान्फ्रेंस में प्रदर्शित किया. उनके इस शोध और इसके निष्कर्ष की सभी वैज्ञानिकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस नयी तकनीक की खोज करने के लिए कोलकाता के डा० जी० एस० भट्टाचार्या ने डा० तिरूमला को पन्द्रह हजार का चेक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. डा .भट्टाचार्या ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महावीर कैंसर संस्थान को भी इस प्रकार की शोध को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार देना चाहिए.