राजधानी के बेली रोड पर स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-2 का हुआ उद्घाटन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पंत भवन, नेहरू पथ के पास लोहिया पथ चक्र फेज-2 (Lohia Path Chakra Phase-2 inaugurated) का फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर उद्घाटन किया. इस पथ के शुरू हो जाने से राजधानीवासियों को जाम से निजात मिलेगी. उनके लिए इस रोड पर आवागमन और आसान हो जाएगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री के सामने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (Bihar Rajya Pul Nirman Nigam) द्वारा तैयार की गयी लोहिया पथ चक्र पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया.
जल्द काम पूरा करने का निर्देश
लोहिया पथ चक्र के बचे हुए कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये नीतीश कुमार ने कहा कि काम बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष ख्याल रखें. इस काम में तेजी लायें ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा हो सके.
लोहिया पथ चक्र के उद्घाटन करने के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने दो साल पहले कराई थी. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इस तरह की सड़क बनाने का काम बिहार में किया गया है. कुछ समय पहले लोहिया पथ चक्र का थोड़ा सा हिस्सा बना और अब दूसरा हिस्सा बनकर तैयार है.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब यह लोहिया पथ चक्र पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो लोग नेहरू पथ के दोनों ओर से आवागमन आसानी सकेंगे. हमने इसका नामकरण लोहिया पथ चक्र किया है. हम बराबर इसके निर्माण कार्य की प्रगति को देखते रहे हैं.
उद्घाटन के मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा समेत कई वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे.
(इनपुट-विज्ञप्ति)