10 लाख को नौकरियां और 10 लाख के लिए रोजगार के अवसर – सीएम
मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कुढ़नी विधानसभा सीट (Kudhani Assembly Seat) पर 5 दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव का प्रचार करने शुक्रवार को कुढ़नी पहुंचे सीएम नीतीश की सभा में सीटीईटी अभ्यार्थियों ने हंगामा (CTET candidates create ruckus in CM Nitish’s meeting) किया. मौके पर सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि सबकी चिंता है और कल्याण के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. पूरे बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे और 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे.
सीएम ने कहा कि कौन इलाका है जिसके विकास का काम नहीं हुआ. कुढ़नी राज्य का सबसे बड़ा प्रखंड है. यहां 39 पंचायत हैं. इतना बड़ा पंचायत का कोई प्रखंड नहीं है. हम लोगों को सब पता है. कुढ़नी के बारे में हम सोचे हैं, नए प्रखंड जो बनाए जाने हैं, उसके बारे में भी हम सोच रखे हैं. अभी टीचर अभ्यर्थी लोग नौकरी की मांग कर रहे थे, हम बता देंगे, कितनी नौकरी देने वाले हैं.
सीएम ने कहा कि लोगों के उत्थान और विकास का काम कर रहे हैं. लोगों के पढ़ाई, इलाज, आने-जाने, व्यापार के लिए काम कर रहे हैं. व्यापार के लिए हम बड़ा मदद कर रहे हैं. अगर जरूरत हुई तो हम और डिप्टी सीएम दोनों एक साथ यहां आ जायेंगे और समस्या सुनेंगे. दिल्ली वाले लोग खाली प्रचार करते रहते हैं. मीडिया वाले क्या करेंगे, ये छाप नहीं सकते. दिल्ली वाला छापने से मना कर देता है.
नीतीश कुमार ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बाकी दल एक तरफ दूसरी तरफ अकेली भाजपा है. उसके नेता हैं वो अनाप-शनाप बोल रहे ताकि कोई जगह मिल जाय. उधर से तो कुछ होना नहीं है. सिर्फ प्रचार-प्रसार करेंगे. हर तबके के लोग एक साथ मंच पर बैठे हुए हैं. कुछ जाति में ज्यादातर उल्टा-पुल्टा कराते हैं. हम सबके हित में काम करते हैं. मेरा आग्रह होगा कि इन सब बातों का ध्यान दीजिएगा. मुख्यमंत्री ने सभी से हाथ उठाकर समर्थन देने का आग्रह किया.
तेजस्वी ने किया जिताने का आग्रह
इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि सब लोग एकजुट हो चुके हैं. सभी भाजपा से हिसाब करना चाहते हैं. जो लोग समाज में जहर बोने और ठगने का काम करना चाहते हैं. उनके खिलाफ हम एकजुट हुए हैं. हमने कह दिया की महागठबंधन जीतेगा. आप लोगों के लिए लालू ने संदेश भेजा हैं. एकजुट होकर रहिए. नीतीश को मजबूत कीजिए.
इसे भी पढ़ें| नीतीश की सभा में भारी हंगामा, चली कुर्सियां
इस दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंच से कहा कि अब फैसले की घड़ी आ गई है. नौजवानों में आज जो उत्साह देखा जा रहे समझिए की चुनाव का नतीजा आज ही निकल गया है. हमारे सीएम सुशासन की पहचान और डिप्टी सीएम युवाओं की प्रतीक बन गए हैं. कुढ़नी की जनता फैसला ले चुकी है. कुढ़नी की तस्वीर किसने बदली है. सड़क बिजली पानी किसने उपलब्ध कराई है. कुछ मत कहिएगा. सिर्फ दिल पर हाथ रखकर पूछिएगा कि इसके हकदार कौन हैं. इस बार सबसे अधिक मतों से मनोज कुशवाहा को जिताएं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम की सभा शुरू होते ही सीटीईटी अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. सभा में जमकर कुर्सियां चलीं. यहां सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा. इसी बात पर वो हंगामा करने लगे. जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुर्सी मारकर अभ्यर्थियों को भगा दिया.
(इनपुट-एजेंसी)