काम की खबरधर्म-आध्यात्मफीचरसुख-समृद्धि

पुत्र की लम्बी उम्र के लिए किया जिउतिया व्रत, उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

कोइलवर / भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | पुत्र के दीर्घायु व मंगल कामना के लिए 36 घण्टे तक निर्जला उपवास का व्रत जिउतिया धार्मिक अनुष्ठान व हर्षोल्लास के सपन्न हुआ. व्रती महिलाएं सोन नदी, नहर, पोखर, तालाब व अन्य जलस्रोतों में स्नान ध्यान कर भगवान से प्रार्थना कर अपने-अपने पुत्रों की लम्बी उम्र की कामना की.

नगर पंचायत के बाबा दिनेश्वरनाथ धाम स्थित सोन नदी के घाट पर दूर दराज से आई हजारों की संख्या में महिलाओं ने स्नान कर भगवान से विश्व के समस्त पुत्रों की दीर्घायु व मंगल कामना की प्रार्थना की.

प्रखण्ड के जमालपुर, कायमनगर, कुल्हड़िया, चांदी, बहियारा, धनडीहा, बीरमपुर, मटियारा, हरिपुर,सकड्डी, जलपुरा, गोपालपुर, खनगांव, कोसिहान, खेशरहियां, गीधा, राजपुर, माणिक पुर, बभनौली, जोकता समेत विभिन्न पंचायतों में पर्व को लेकर हर्सोल्लास रहा.

विभिन्न इलाकों की महिलाएं मंगलगान करती सोन नदी व अन्य जलस्रोतो में पूजा अर्चना कर भगवान को अर्घ्य अर्पित किया व जग कल्याण सहित कोरोना जैसे महामारी से निजात के लिए प्रार्थना किया.