IIT Delhi का कैंपस खुलेगा UAE में, पीएम मोदी की यात्रा के दौरान हुआ समझौता
अबू धाबी / संयुक्त अरब अमीरात (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शनिवार को भारत और यूएई के बीच हुए एक अहम समझौते के अनुसार, यूएई (UAE) में भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली का कैंपस खोला जाएगा. इसे यूएई में रहने वाले भारतीयों को बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें, फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा करने के बाद शनिवार को पीएम मोदी यूएई पहुंचे थे. उनकी एक दिवसीय संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) की यात्रा के दौरान भारत और यूएई के बीच कई अहम समझौते हुए. शनिवार को ही पीएम मोदी देश वापस लौट आयें.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया, “भारत ने आईआईटी दिल्ली परिसर स्थापित करने के लिए अबू धाबी के शिक्षा और ज्ञान विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.” उन्होंने कहा कि इससे भारत को विश्व स्तर पर विकास करने में मदद मिलेगी.
शुरू होंगे मास्टर डिग्री प्रोग्राम
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिकआईआईटी दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में स्नातकोत्तर (Post Graduate) और अगले साल सितंबर से स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है. इसके अंतर्गत अकादमिक कार्यक्रम, पाठ्यक्रम आदि आईआईटी दिल्ली द्वारा ही उपलब्ध कराए जाएंगे. आईआईटी दिल्ली ही डिग्री प्रदान करेगी. मंत्रालय के अनुसार इस समझौते से दोनों देशों का फायदा होगा. आपको बता दें कि यूएई से पहले हाल ही में आईआईटी मद्रास ने भी जंजीबार-तंजानिया में अपना परिसर स्थापित करने की घोषणा की है.
लोकल करेंसी में व्यापार पर भी बनी सहमति
पीएम मोदी की यूएई यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच और भी कई अहम समझौते हुए हैं. इसमें लोकल करेंसी में व्यापार करने में व्यापार करना शामिल है. पीएम मोदी ने इस पर कहा कि हम अपनी आपसी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं. दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मजबूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है.
(इनपुट-एजेंसी)