पटना में IGIMS के मरीजों को रियायती दरों पर मिलेगी दवाएं

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इलाज के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) में आने वाले लोगों को अब विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सभी आवश्यक दवाएं, शल्य चिकित्सा सामग्री और प्रत्यारोपण रियायती दरों (IGIMS patients in Patna to get drugs at subsidised rates) पर मिलेगी.
आईजीआईएमएस (IGIMS) के निदेशक डॉ विभूति प्रसन सिन्हा ने कहा कि नई उपचार योजना मंगलवार से लागू हो गई है. मेडिकल स्टोर से महंगे दाम पर दवाएं और अन्य सामान खरीदने में दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों के लिए यह बड़ी राहत होगी.
जिन योजनाओं के तहत यह सुविधा उपलब्ध होगी उनमें आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष और पीएम चिकित्सा कोष शामिल हैं.
यह भी पढ़ें| बिहार में जल्द दिखेगा नया राजनीतिक विकल्प, हो रही जमीनी तैयारी
डॉ सिन्हा ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत इलाज के लिए हर महीने बड़ी संख्या में गंभीर नेत्र रोग के रोगी संस्थान में आते हैं. उन्होंने कहा कि बाद में यह सुविधा अन्य मरीजों को भी दी जाएगी.
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि ये सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra, JAK) से उपलब्ध कराई जाएंगी.