इन प्यार भरे संदेशों से दें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। आज दोस्ती का जश्न मानाने वाला दिन है लेकिन कोरोना महामारी के कारण हर दोस्त से मिल पाना इस साल मुमकिन नहीं है। साथ ही सेफ्टी के लिहाज से ग्रुप पार्टी करना भी अच्छा कदम नहीं होगा। ऐसे में आप अपने दोस्तों को मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं।
क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे
कहा जाता है कि अमेरिकी सरकार ने 1935 में एक आदमी की हत्या कर दी थी। इसके बाद उस आदमी के दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी। तब से अमेरिकी सरकार ने उस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाना शुरू किया। भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि रविवार को लगभग सबकी छुट्टी होती है, जिस वजह से भारत में रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
प्यार भरे संदेश दोस्तों के लिए
-सालों बाद न जाने क्या समां होगा न जाने कौन दोस्त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में। हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्तीं तो सिर्फ इत्तेफ़ाक़ है ये तो दिलों की मुलाकात है दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है ये तो डेरी मिल्क की मिठास.. और पानी पूरी सा तीखा है।
-दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बिना वजह न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे
-दोस्त वो होता है जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए जब आप अकेले हों तो बात करे जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने, और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे”,
-आसमान से उतरी है तारों से सजाई है चांद की चांदनी से नहलाई हैं .. ए दोस्त संभाल के रखना यह दोस्ती यही तो हमारी जिंदगी भर की कमाई है मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”