Big Newsकाम की खबरफीचर

पटना: 4-स्टार लेवल का होगा होटल कौटिल्य विहार, होंगे 63 एसी रूम

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के आर-ब्लॉक (R-Block of Patna) के पास स्थित बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (Bihar State Tourism Development Corporation) द्वारा संचालित होटल कौटिल्य विहार (Hotel Kautilya Vihar) बहुत जल्द 4 स्टार लेवल (4-Star Hotel) की सुविधाओं से लैस होगा. इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है और इसे अक्तूबर के अंत तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा.

सूत्रों के मुताबिक, होटल कौटिल्य विहार में ठहरने वाले पर्यटकों को 4-स्टार स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. 9 करोड़ से अधिक लागत से इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसे नौ महीने में पूरा हो जाना था, लेकिन डिजाइन में चार बार बदलाव होने के कारण इसे एक साल बाद भी यह पूरा नहीं किया जा सका है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस साल के अक्तूबर के अंत तक यह तैयार हो जाएगा.

अब होंगे 63 एसी रूम

जानकारी के अनुसार होटल में कुल 63 एसी रूम होंगे. इनमें पहली मंजिल पर सूट और पहली और दूसरी मंजिल पर दो डीलक्स रूम होंगे. इसके अलावा रेस्टूरेंट, मीटिंग हॉल, बैंक्वेट हॉल के साथ शानदार और आधुनिक तकनीक से रिसेप्शन काउंटर लैस होगा.

तीन माह तक जीर्णोद्धार के साथ इंटीरियर का काम पूरा हो जायेगा और अक्तूबर के अंत तक कौटिल्य विहार पर्यटकों के लिए खुल जायेगा. अधिकारियों की मानें, तो इंटीरियर के काम के कारण देरी हो रही है.

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के कारपेंटर, ओडिशा के प्लंबर और बिहार के कारीगर सिविल का काम कर रहे है.

पहले थे 23 कमरे

गौरतलब है कि होटल कौटिल्य विहार का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका था और इसके कमरों में सीलन हो गया था. इसका रेस्टूरेंट भी बंद हो गया था. इसके कारण यहां पर्यटन नहीं आ रहे थे. इसमें कुल 40 कमरे थे. इनमें 23 कमरे होटल के लिए और शेष कमरों में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का कार्यालय संचालित होता था.

इसमें 17 कमरे एसी और छह कमरे नॉन एसी थे. इसके अलावा एक सूट था. साथ ही पहली और दूसरी मंजिल पर 22 बेड की डोरमेटरी थी. रेस्टूरेंट और मीटिंग हॉल थे. फिलहाल पर्यटन निगम का कार्यालय दारोगा पथ स्थित सिख हेरिटेज में चल रहा है.

जल्द होंगी हर प्रकार की आधुनिक सुविधाएं

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने बताया है कि होटल का जीर्णोद्धार का काम लगभग पूरा हो चुका है. इंटीरियर का काम चल रहा है. जल्द ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को मार्केट के अनुसार हर प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जो 4-स्टार के स्तर का होगा.

(इनपुट-न्यूज)