Big Newsकाम की खबरफीचर

होली स्पेशल: 01 वन-वे और 03 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का होगा परिचालन

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 03 जोड़ी एवं 01 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी. विदित हो कि इसके पूर्व 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है. इस प्रकार अब कुल 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी. इसकी सूचना मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. आइए जानते हैं इन अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में –

1. गाड़ी सं. 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा के रास्ते) –

गाड़ी सं. 09403 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से 24 मार्च (रविवार) को 07.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09404 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल दानापुर से 25 मार्च, 2024(सोमवार) को 22.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

2. गाड़ी सं. 09053/09054 सूरत-बरौनी-सूरत स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) –

गाड़ी सं. 09053 सूरत-बरौनी स्पेशल सूरत से 23 मार्च (षनिवार) को 08.05 बजे प्रस्थान कर रविवार को 13.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 17.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09054 बरौनी-सूरत स्पेशल बरौनी से 24 मार्च, 2024(रविवार) को 20.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 05.45 बजे सूरत पहुंचेगी.

3. गाड़ी सं. 09093/09094 उधना-आरा-वलसाड अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) –

गाड़ी सं. 09093 उधना-आरा स्पेशल उधना से 19 मार्च (मंगलवार) को 23.55 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 01.30 बजे आरा पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09094 आरा-वलसाड स्पेशल आरा से 21 मार्च, 2024(गुरूवार) को 03.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 07.15 बजे वलसाड पहुंचेगी.

4. गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) वन-वे होली स्पेशल (आसनसोल-झाझा -पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते)-

गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खतीपुरा (जयपुर) वन-वे होली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिनांक 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को 14.15 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना जं. एवं रविवार को 03.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 17.00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.