BPSC मामला: पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अब 4 फरवरी को होगी सुनवाई
पटना (The Bihar Now डेस्क)| पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की पीटी परीक्षा के पुनः परीक्षा (re exam) से संबंधित सुनवाई को टाल दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जिस बेंच में यह सुनवाई होनी थी, उसके न्यायाधीश छुट्टी पर हैं. री एग्जाम की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों की निगाहें अब हाईकोर्ट पर टिकी हुई हैं.
गौरतलब है, इस मामले में कोर्ट ने आयोग से 30 जनवरी तक जवाब देने के लिए कहा था. बीपीएससी ने इससे कई दिन पहले ही अपना जवाब जमा कर दिया है.
इधर, गुरुवार को अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और आयोग के कार्यालय का घेराव करते हुए जेडीयू कार्यालय (JDU office) के बाहर भी प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग 30 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीन सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगली सुनवाई की तारीख 4 फरवरी निर्धारित की गई है. बताया गया है कि आज जज के छुट्टी पर जाने के कारण आज की सुनवाई को टाल दिया गया है.
छात्रों की ओर से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की मांग की गई थी. लेकिन अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. पिछले 42 दिनों से अभ्यर्थी पटना में आन्दोलन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – BPSC 70वीं परीक्षा: पटना हाईकोर्ट का आया पहला फैसला
बता दें, पिछले साल 13 दिसंबर को बीपीएससी सिविल सेवा की 70वीं पीटी परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस दौरान पटना के बापू परीक्षा भवन में भारी बवाल हुआ, जिसके बाद उस केंद्र का एग्जाम रद्द कर दिया गया. इस केंद्र के लगभग 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए 4 जनवरी 2025 को पुनः पीटी परीक्षा आयोजित की गई. हालांकि, 13 दिसंबर की पूरी परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले, छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार बंद (Bihar Band) का आयोजन किया था जबकि जन सुराज (Jan Suraaj) के प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan, Patna) में आमरण अनशन (Hunger Strike) पर बैठे. लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया. नेता प्रतिपक्ष (LoP) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने छात्रों की मांग का समर्थन किया. कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी पटना की यात्रा के दौरान गर्दनीबाग (Gardanibagh) जाकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले. इस बीच, केंद्रीय मंत्री (Central Minister) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने री-एग्जाम की मांग कर दी है.