बाढ़: दुर्गा पूजा पंडाल समितियों के लिए गाइडलाइंस
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| रविवार को बाद थाना के परिसर में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें बाढ़ अनुमंडल के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के साथ बाढ़ थाना इनचार्ज संजीत कुमार, बाढ़ प्रखंड के बीडीओ एवं सर्किल ऑफिसर के अलावा बाढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहर के पूजा समिति के सदस्यगण और आम नागरिक शामिल हुए.
इस साल बाढ़ थाना क्षेत्र में कुल 31 जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इन सभी जगहों के लिए बाढ़ थाना के द्वारा लाइसेंस निर्गत किया गया है. हर पंडाल की कमिटी के अध्यक्ष और सचिव की ओर से कोरोना गाइडलाइन के पालन से संबंधित बॉन्ड भरकर जमा किया गया है.
इन गाइडलाइंस के अनुसार पूजा कमिटियों के सभी सदस्यों को कोरोना वैक्सिंग के डोज लेने होंगे या लिया होना चाहिए. साथ ही, सभी पंडालों में विभाग से परमिशन लेकर बिजली लगाना होगा और पंडालों में डीजे नहीं बजाना होगा.
यह भी पढ़ें| ‘चाचा चौधरी’ बने “नमामि गंगे कार्यक्रम” के शुभंकर
प्रशासन द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तारीख और समय दिया गया है. सभी पंडाल कमिटी यह सुनिश्चित करेंगे कि उसका पालन हो ताकि समाज में आपसी सौहार्द बना रहे.