रामनवमी की है भव्य तैयारी, 50 शोभायात्राओं से होगा पटना शहर गुंजायमान
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में रामनवमी की जोरदार तैयारी (Preparations for Ram Navami in Patna) की गई है. शहर में लगभग 50 शोभायात्राएं निकाली जाएंगी.
इसी कड़ी में रामनवमी पूजा समिति, पटना (Ram Navami Puja Committee, Patna) ने भी जोरदार तैयारी कर रखी है. बुधवार 29 और गुरुवार 30 मार्च को डाकबंगला चौराहे (Dak Bungalow Square, Patna) पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा. 30 तारीख को 50 शोभायात्राएं निकली जायेंगी. शोभायात्रा का अभिनंदन और स्वागत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ (Governor Rajendra Vishwanath) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की मौजूदगी में होगी.
मंगलवार को रामनवमी की तैयारी की जानकारी देने के लिए भाजपा विधायक नितिन नवीन (BJP MLA Nitin Naveen) ने एक प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि 29 तारीख को भजन संध्या का आयोजन होगा और 30 तारीख को राजधानी के विभिन्न 50 जगह से शोभायात्रा निकलेगी.
उन्होंने बताया कि डाक बंगला चौराहे पर रामनवमी पूजा समिति के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बार डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. नितिन नवीन ने बताया कि भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार हम लोगों को सहयोग कर रहा है.
रात 2:15 बजे से चढ़ा सकेंगे प्रसाद
वहीं, पटना स्टेशन के पास स्थित चर्चित महावीर मन्दिर (Mahavir Mandir) में भी रामनवमी के भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां गुरुवार 30 मार्च को रामनवमी के दिन लगभग चार लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है. इतनी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को ध्यान में रखा गया है. मंदिर में 20 हजार किलो नैवेद्यम बनाने की व्यवस्था की गयी है.
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal, secretary of Mahavir Mandir Trust) ने बताया कि बुधवार की रात्रि 2:15 बजे से भक्त प्रसाद चढ़ा सकेंगे. ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा, वे पंक्तिबद्ध होकर मन्दिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से मन्दिर परिसर में आएंगे. महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां होंगी.
वहीं, बिना प्रसाद और माला के आनेवाले भक्त मन्दिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. तड़के दो बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी (Hanumanji) और राम दरबार (Ram Darbar) की जागरण आरती होगी. इसके बाद मन्दिर के पट खोल दिए जाएंगे.
महावीर मंदिर से होगा लाइव प्रसारण
महावीर मंदिर से रामनवमी के दिन चार घंटे पुष्प-वर्षा से लेकर मंदिर में पूजन-अर्चन, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी. जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का लाइव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर भी होगा. रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोन से महावीर मंदिर के शिखर, ध्वज एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा कराई जाएगी.
(इनपुट-एजेंसी)